Katrina Kaif-Vicky Kaushal बनें Sabyasachi के Bride Groom, Wedding Outfit Details चौंका देगी|Boldsky

2021-12-10 205

Turns out all the rumours about Sabyasachi being the official wedding couturier for Katrina Kaif and Vicky Kaushal, were true. On Thursday, the couple got married in an intimate ceremony in Sawai Madhopur, Rajasthan and they shared pictures from the ceremony. Sabyasachi shared the details of the outfits. The bride was a vision in a red lehenga, the groom wore an ivory sherwani. Some more details on Katrina's bridal outfit: "The bride Katrina Kaif wears a classic Sabyasachi red bridal lehenga in handwoven matka silk with fine tilla work and meticulously embroidered revival zardozi borders in velvet. In homage to the groom's Punjabi roots, her veil is custom-trimmed with handmade kiran in hand-beaten silver electroplated in gold," wrote Sabyasachi.

आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ और वो खूबसूरत नज़ारा लोगों के सामने है जिसका पिछले कई दिनों से लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और जो सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ था। हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की जिसकी तैयारियां पिछले काफी समय से राजस्थान के बारवारा फोर्ट पैलेस में चल रही थी। 9 दिसंबर की दोपहर को इन दो स्टार्स ने सात फेरे लिए और शाम को शादी की खूबसूरत फोटोज़ के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की। इस शादी से जुड़ी हर खबर को लेकर लोगों में बहुत ज़्यादा उत्सुकता थी लेकिन लोग सबसे ज़्यादा बेकरार थे दूल्हा-दुल्हन के वेडिंग आउटफिट्स को लेकर। कैटरीना के ब्राइडल आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। किसी का कहना था कि कैटरीना फाल्गुनी और शेन पीकॉका डिज़ाइन किया हुआ आउटफिट पहनेंगी तो वहीं किसी का कहना था कि उन्होंने Ralph & Russo का कस्टम-मेड गाउन चुना है। सिर्फ कैटरीना ने ही नहीं बल्कि विक्की ने भी सब्यसाची का ही डिज़ाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। डिज़ाइनर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जानकारी शेयर की। कैटरीना और विक्की को कैटरीना की करीबी दोस्त और सेलेब स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अड्जानिया ने स्टाइल किया था।

#KatrinaVickySabyasachiOutfit